logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ठगी में बीएसए कार्यालय का लिपिक फंसा : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुतोष कुमार शर्मा ने बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक वकार खां के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज कर 18 सितंबर को किया तलब

ठगी में बीएसए कार्यालय का लिपिक फंसा : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुतोष कुमार शर्मा ने बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक वकार खां के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज कर 18 सितंबर को किया तलब

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : नौकरी का झांसा देकर रुपये हड़पने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुतोष कुमार शर्मा ने बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक वकार खां के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज कर 18 सितंबर को तलब किया है।

जनपद कासगंज थाना राजा का रामपुर के गांव भरगैन निवासी मो.आतिब खां ने दायर की याचिका में कहा कि उसकी जान पहचान बीएसए कार्यालय में तैनात लिपिक याकूतगंज निवासी वकार खां से है। वकार खां ने उनके भाई नूरएन की बीएसए कार्यालय में लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इस पर उन्होंने डेढ़ लाख रुपये दे दिए। काफी दिन बीत जाने के बाद नौकरी न लगने से रुपये वापस मांगे तो 14 मार्च 2015 को आरोपी ने बैंक का चेक दे दिया। खाते में चेक लगाने पर भुगतान नहीं हुआ। घटना की शिकायत कोतवाली में करने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी।

सात के खिलाफ मुकदमे का आदेश

फतेहगढ़ कोतवाली के गांव बुढ़नामऊ निवासी ग्रामीण ने न्यायालय में दायर की याचिका में कहा कि शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव खुड़नाखार निवासी जयद्रथ, ज्ञान चंद्र, भूदेव, ताराचंद्र की पत्नी, शीला, अर¨वद व गांव के ही वेदराम 7 जुलाई को उनके घर आये और कहा कि वह न्यायालय में किसी की जमानत कराने आये थे। परवाना देर से निकलने पर वह उनके घर आये थे, साथ में मिठाई लाए। खाना खाने के बाद सभी लोग सो गये। सुबह आंख खुलने पर पता चला कि उनको व परिजनों को नशीली मिठाई खिलाकर आरोपी 16 वर्षीय पुत्री को ले गये। इस मामले में सीजेएम ने फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments