logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दो केंद्रों पर परीक्षा देंगे 1132 प्रशिक्षु शिक्षक : छह माह तक की क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरी कर लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को होगी।

दो केंद्रों पर परीक्षा देंगे 1132 प्रशिक्षु शिक्षक : छह माह तक की क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरी कर लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को होगी।

महराजगंज: छह माह तक की क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरी कर लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को होगी। इसके लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। जहां 1132 प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हो परीक्षा देंगे। जिला प्रशिक्षण संस्था द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से परीक्षा संपन्न कराने की अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी बीआरसी के माध्यम से प्रशिक्षुओं को प्रवेश पत्र वितरित कर दिया गया है।

जिले की राजकीय बालिका इंटर कालेज व महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 तथा द्वितीय पाली 1 से 3 बजे तक होगी।

महराजगंज परीक्षा केंद्र पर 400 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जबकि राजकीय इंटर कालेज महराजगंज में 732 प्रशिक्षुओं के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डायट प्राचार्य केसी भारती ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य होंगे, जबकि पर्यवेक्षक के रूप में खंड विकास अधिकारी को तैनात किया गया है। महराजगंज इंटर कालेज में विजय आनंद खंड शिक्षा अधिकारी तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज में महेंद्र प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे।

कहां के कितने प्रशिक्षु शामिल

बीआरसी प्रशिक्षु

सदर 99

मिठौरा 85

निचलौल 115

सिसवा 73

घुघली 86

परतावल 142

पनियरा 94

धानी 42

फरेंदा 106

लक्ष्मीपुर 75

नौतनवा 120

बृजमनगंज 95

--------

कुल 1132

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. दो केंद्रों पर परीक्षा देंगे 1132 प्रशिक्षु शिक्षक : छह माह तक की क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरी कर लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को होगी।
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/1132-24-25.html

    ReplyDelete