logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रत्येक बुधवार को पोकता चावल के साथ-साथ बच्चों को दूध देने का प्राविधान : दूध नहीं पिलाने पर मिला नोटिस

प्रत्येक बुधवार को पोकता चावल के साथ-साथ बच्चों को दूध देने का प्राविधान : दूध नहीं पिलाने पर मिला नोटिस


हमीरपुर : प्रत्येक बुधवार को पोकता चावल के साथ-साथ बच्चों को दूध देने का प्राविधान है। 15 जुलाई से बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को दूध देना है। जिसके तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इंद्रजीत प्रजापति ने कुरारा ब्लाक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो स्कूलों में बच्चों को दूध नहीं दिया गया था। उन स्कूलों के हेडमास्टरों को कारण बताओं नोटिस दी गई। एक स्कूल में सहायक अध्यापक गैर हाजिर मिला। जिसका वेतन रोक दिया गया।

बुधवार को बीएसए ने कुरारा ब्लाक के प्राथमिक स्कूल बदनपुर का निरीक्षण किया। यहां पर सभी अध्यापक मौजूद मिले। बच्चों को संख्या संतोष जनक पाई गई। बच्चों को दूध दिया गया था। शीतलपुर प्राथमिक स्कूल में भी सब कुछ सामान्य मिला। प्राथमिक विद्यालय कनौटा में बच्चों को दूध दिया गया था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में भी बच्चों की उपस्थित संतोष जनक मिली। यहां पर भी बच्चों को दूध बांटा गया था। प्राथमिक स्कूल झलोखर में बीएसए ने स्वयं बच्चों को अपने हाथ से दूध पिलाया। प्राथमिक विद्यालय रघवा व पूर्व माध्यमिक स्कूल रघवा में बच्चों को दूध नहीं दिया गया था। जिसपर बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों हेडमास्टरों को कारण बताओ नोटिस थमा दी। प्राथमिक स्कूल सिकरोढ़ी में बच्चों को दूध दिया गया था। बच्चों की संख्या संतोष जनक मिली। वही कन्या प्राथमिक स्कूल सिकरोढ़ी में सहायक अध्यापक नदारत पाए गए। अनुपस्थित शिक्षक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने की कार्यवाई की। पूर्व माध्यमिक स्कूल सिकरोढ़ी में सब सामान्य मिला। बीएसए ने कहा कि शासन की मंसा के अनुसार सभी अध्यापक कार्य करे। बच्चों के भोजन के साथ कोताही न बरती जाए। दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments