logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

हाईकोर्ट द्वारा फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने हेतु नौ जुलाई तक समय निर्धारित किये जाने के बाद कुल 51 शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया

हाईकोर्ट द्वारा फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने हेतु नौ जुलाई तक समय निर्धारित किये जाने के बाद कुल 51 शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया

सहरसा। हाईकोर्ट द्वारा फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने हेतु नौ जुलाई तक समय निर्धारित किये जाने के बाद कुल 51 शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसमें सोनवर्षा प्रखंड के 24, महिषी के पांच, पतरघट के सात, सलखुआ के दो एवं सिमरीबख्तियारपुर के सात व बनमा ईटहरी के एक शिक्षक शामिल हैं।

---

24 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

---

सोनवर्षा (सहरसा), संसू: उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियुक्त शिक्षकों को स्वेच्छा से त्याग पत्र देने की निर्धारित तिथि 9 जुलाई को विभिन्न विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियुक्त 24 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपना त्याग पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दिया है। बावजूद कई फर्जी शिक्षकों द्वारा इस्तीफा नहीं दिये जाने की खबर है।

---

पांच ने सौंपा इस्तीफा

---

महिषी (सहरसा),संसू: प्रखंड के कुल पांच पंचायत शिक्षकों के द्वारा अबतक इस्तीफा दिया जा चुका है। राजनपुर संकुल के समन्वयक विजय कुमार यादव के अनुसार प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर से ब्रजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय विसनपुर से रेणु रानी, पिंकी कुमारी, सुरेन्द्र राम ने अपना-अपना इस्तीफा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंप दिया है। प्रधानाध्यापक द्वारा उसे अग्रसारित कर संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। महिषी के कोयलाथान प्राथमिक विद्यालय के ददन कुमार मिश्र द्वारा भी इस्तीफा सौंपे जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार और भी कई शिक्षक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।

---

छह ने स्वेच्छा से छोड़ी नौकरी

---

पतरघट (सहरसा), संसू: फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसने हेतु उच्च न्यायालय द्वारा नौ जुलाई तक समय दिये जाने के बाद छह शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीईओ रामभगत यादव ने शुक्रवार को बताया कि नौ जुलाई तक स्वेच्छा त्याग पत्र देने की निर्धारित तिथि निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पामा धुनसाहा से, अमृता प्रीतम मध्य विद्यालय जिरवा कला से, अजय कुमार प्राथमिक विद्यालय जलैया पस्तपार से, लक्ष्मी कुमार प्राथमिक विद्यालय नरहा मुसहरी से, किरण कुमारी तथा प्राथमिक विद्यालय गोलमा उत्तरवाड़ी घोघनपट्टी से रश्मि कुमारी ने स्वेच्छा से बीईओ कार्यालय में अपना त्याग पत्र दिया है। जिसकी पुष्टि करते हुए बीईओ रामभगत यादव ने किया। तथा कहा कि कुछ दिनों में कई फर्जी शिक्षकों के त्याग पत्र देने की संभावना है।

---

सात फर्जी ने दिया त्यागपत्र

---

सलखुआ : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा है। सलखुआ प्रखंड के सात शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया।

बीआरपी जयकृष्ण ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सात शिक्षकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर जाच चल रही है। इस मामले को लेकर निगरानी विभाग की टीम भी जिले में पहुंचकर जांच कर रही है। बीआरपी श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सात शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

---

सिमरी में 16 ने दिया इस्तीफा

----

सिमरीबख्तियारपुर : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तय तिथि तक प्रखंड के सात शिक्षकों ने इस्तीफा सौप दिया है। जबकि बनमा के दो शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments