logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीपीएड और विशेष शिक्षकों ने बोला आश्वासन नहीं,नियुक्ति दे सरकार : विरोध और धरना प्रदर्शन जारी-

बीपीएड और विशेष शिक्षकों ने   बोला आश्वासन नहीं,नियुक्ति दे सरकार : विरोध और धरना प्रदर्शन -

बीपीएड डिग्रीधारी  : आश्वासन नहीं, नियुक्ति दे सरकार

लखनऊ (ब्यूरो)। बीपीएड डिग्रीधारकों ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को फिर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वोट के नाम पर वादे किए लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया। अब आश्वासन से काम नहीं चलना। जब तक नियुक्ति नहीं मिलेगी, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान उनके एक प्रतिनिधिमंडल की वार्ता प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से कराई गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। लक्ष्मण मेला मैदान पर प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में डिग्रीधारकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया।

विशेष शिक्षकों ने की नियुक्ति की मांग

लखनऊ (ब्यूरो)। विशेष शिक्षकों ने सोमवार को प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से नियमित करने और खाली पदों पर स्थाई नियुक्ति की मांग की। उनका कहना है कि सरकार दस लाख मूक बधिर व मानसिक मंदित बच्चों के लिए शिक्षा की पूर्णकालिक व्यवस्था करे। संगठन के अध्यक्ष मुन्ना लाल शुक्ला ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के तहत कार्यरत विशेष शिक्षकों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जाए। सभी शिक्षक भर्तियों में आरक्षण के साथ भर्ती हो। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को देते हुए विशेष शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो एसोसिएशन भूख हड़ताल कर आंदोलन तेज करेगी।

           खबर साभार : अमरउजाला 

Post a Comment

0 Comments