2 हजार संस्थाओं को बीटीसी की एन0ओ0सी0 : 30 जून तक एनओसी लेने की तारीख बढ़ी : साथ में आदेश पत्र देखें |
१-दो हजार संस्थाओं को बीटीसी की एनओसी
२-30 जून तक एनओसी लेने की तारीख बढ़ी
इलाहाबाद : दो हजार संस्थाओं को बीटीसी कॉलेज खोलने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। अब ये संस्थाएं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता के लिए आवेदन कर सकती है।
बीटीसी कॉलेज खोलने की इच्छुक संस्थाओं में सर्वाधिक मैनपुरी, इटावा, एटा, आगरा, फरुखाबाद, गाजीपुर, आजमगढ़, फीरोजाबाद, चंदौली और सुलतानपुर की हैं। ये संस्थाएं अब 2016-17 सत्र से बीटीसी की पढ़ाई शुरू करने के लिए 30 जून तक एनसीटीई को ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ध्यान रहे, एनसीटीई ने 30 मई तक नये कॉलेज खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तारीख निर्धारित किया था लेकिन इसे बढ़ाकर अब 30 जून कर दिया है। एनसीटीई के इस पहल से सैकड़ों और संस्थाओं को आवेदन करने और एनओसी मिलने की उम्मीद जग गई है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments