logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों पर काउंसिलिंग कराने पहुंचे पुरुष अभ्यर्थी : रिक्त पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया

प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों पर काउंसिलिंग कराने पहुंचे पुरुष अभ्यर्थी : रिक्त पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया

रायबरेली : प्रशिक्षु शिक्षकों के रिक्त पदों को लिए मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पुरुषों की काउंसि¨लग प्रक्रिया संपन्न कराई गई। काउंसि¨लग के दौरान डायट में रिक्त पदों के सापेक्ष 20 गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंस¨लग में पुरुषों की भीड़ जमकर उमड़ी। वहीं प्रशिक्षु शिक्षकों की ओबीसी सीटें रायबरेली में फुल हो चुकी है। वहीं अन्य पदों को भरे जाने के लिए आठवीं काउंसि¨लग होने की उम्मीद लगाई जा रही।

जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों के कुल आठ सौ पद हैं। इन पदों के सापेक्ष अभी तक 627 प्रशिक्षु शिक्षकों की तलाश पूरी हो चुकी है। पहले दिन हुई महिलाओं की काउंसि¨लग में कुल 16 लोग आए थे। जबकि मंगलवार को डायट में हुई पुरुषों की काउंस¨लग में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान अभ्यर्थियों के मूल प्रपत्रों को चेक किया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों की 16 ओबीसी सीट आर्ट में पांच, ओबीसी साइंस 11 में पांच, एससी आर्ट में आठ थी, लेकिन 11 अभ्यर्थी आए। एससी साइंस में पांच अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं विभागीय लोगों ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों की ओबीसी की 22 सीटें फुल हो चुकी है। काउंसि¨लग प्रक्रिया में रिक्त पदों के सापेक्ष बीस गुणा अधिक लोगों को बुलाया गया था। पूरी सीटें न भरी जाने के कारण आठवीं काउंस¨लग की भी उम्मीद लगाई जा रही है। डॉ अभिषेक द्विवेदी, आरएन ¨सह, राजेंद्र वर्मा, सूर्य प्रकाश, विवेक श्रीवास्तव रहे।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments