logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 15 दिनों में करनी होगी पूरी : 30 जिलों के बीएसए को फटकार, ब्यौरा देने के निर्देश-

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 15 दिनों में करनी होगी पूरी : 30 जिलों के बीएसए को फटकार, ब्यौरा देने के निर्देश-

१-56,725 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया अभी तक जॉइन

२-30 जिलों के बीएसए को फटकार, ब्यौरा देने के निर्देश

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब तक 56,725 ने स्कूलों में जॉइन कर लिया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता को सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह जानकारी मिली। उन्होंने निर्देश दिया है कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 दिन के अंदर पूरी कर ली जाए। इसके साथ ही 30 जिलों के बीएसए को फटकार लगाते हुए जल्द ही अभी तक जॉइन करने वालों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

~सम्बन्धित विषय पर आदेश देखने के लिए यहां क्लिक करें |

सचिव बेसिक शिक्षा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक-एक जिले से भर्ती प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। बीएसए और डायट प्राचार्यों से पूछा कि उनके यहां कितने पद भर गए हैं और कितने खाली हैं। यह भी निर्देश दिया कि टीईटी प्रमाण पत्रों का मिलान किए बिना किसी को भी जॉइनिंग नहीं दी जाएगी। प्रमाण पत्र में गड़बड़ी होने पर जॉइनिंग तो रोकी ही जाएगी साथ में ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलेवार जॉइनिंग का ब्यौरा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को उपलब्ध करा दिया जाए जिससे उसे ऑनलाइन कर दिया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।

एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 30 जिलों आगरा, मैनपुरी, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, संभल, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ नोएडा, बागपत, हरदोई, उन्नाव, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, अंबेडकर नगर, बहराइच, हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का ब्यौरा नहीं मिला है। सचिव बेसिक शिक्षा ने बीएसए को तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments