गर्मी से प्रशिक्षु शिक्षिका बेहोश,इलाज के दौरान मौत : प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण के समय पर उठे सवाल;मामले की होगी जांच गड़बड़ी मिली तो सम्बन्धित खिलाफ होगी कारवाई;डी0एम0
1-अलीगढ़ की प्रियंका कासिमपुर में तैनात थीं
2-प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण के समय पर उठे सवाल
3-महेंद्र के मुताबिक 30 जून को भी गर्मी के कारण लक्ष्मीपुर में एक महिला प्रशिक्षु की हालत बिगड़ गई थी।
महराजगंज। बृजमनगंज बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान एक महिला की गर्मी से अचानक हालत बिगड़ गई। इलाज की कोशिश के बीच शिक्षक ने दम तोड़ दिया। डीएम ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
अलीगढ़ की रहने वाली प्रियंका बघेल की तैनाती जिले के कासिमपुर में थी। प्रत्यक्षदर्शी टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बृजमनगंज बीआरसी पर टीईटी शिक्षकों का प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चल रहा है। प्रशिक्षण कक्ष में बिजली और पानी का सही बंदोबस्त नहीं है। सोमवार को प्रशिक्षण में शामिल प्रियंका ने गर्मी की वजह से सिर दर्द और चक्कर आने की बात कही। साथी कुछ समझ पाते इससे पहले उन्हें पसीना आने लगा और वह बेहोश हो गईं। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाते समय गुलहरिया के पास उनकी मौत हो गई।
महेंद्र के मुताबिक 30 जून को भी गर्मी के कारण लक्ष्मीपुर में एक महिला प्रशिक्षु की हालत बिगड़ गई थी। अस्पताल में दो दिन के इलाज के दौरान बीमारी की वजह गर्मी का असर बताया गया था। इसके बाद प्रशिक्षण का समय बदलने की मांग की गई लेकिन बीएसए रमाकांत वर्मा ने इसे अनसुना कर दिया, जबकि शासन ने सात घंटे की ट्रेनिंग में जिलों को विवेक अनुसार समय बदलने की छूट दे रखी है।
खंड शिक्षा अधिकारी रामानुज प्रसाद के मुताबिक प्रशिक्षण स्थल पर प्रियंका की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें फौरन इलाज दिलाने की कोशिश की गई। मेडिकल कॉलेज लाते समय मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने की वजह अभी साफ नहीं है।
दूसरी ओर डीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। प्रशिक्षण केंद्र पर संसाधन की कमी या प्रशिक्षण के समय को लेकर गड़बड़ी मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments