logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में चयनित अध्यापकों का होगा पदस्थापन : बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को जारी किया निर्देश-

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में चयनित अध्यापकों का होगा पदस्थापन : बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को जारी किया निर्देश-

बागपत। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में चलाए जा रहे दो अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में चयनित शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। इस बारे में बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को शिक्षकों का पदस्थापन के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग चालू शिक्षण सत्र में अग्रवाल मंडी टटीरी के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक और फखरपुर नंबर एक में अंग्रेजी मीडियम में शिक्षण कार्य शुरू कराया। इसके लिए प्रधानाचार्यों समेत शिक्षकों का साक्षात्कार कर उन्हें प्रशिक्षण दिया, लेकिन शासन से कोई गाइड लाइन जारी न होने के कारण अभी तक इन शिक्षकों को विद्यालयों में पदस्थापन नहीं किया। दोनों विद्यालयों में पूर्व में कार्यरत शिक्षक ही बच्चों को शिक्षण कार्य करा रहे हैं।

शनिवार को बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए को भेजे पत्र में चयनित शिक्षकों को विद्यालयों में नियुक्त करने और पूर्व में कार्यरत शिक्षकों से विकल्प लेते हुए अन्य विद्यालयों में समायोजित करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए एमपी सिंह ने बताया शासन के निर्देशानुसार चयनित शिक्षकों का विद्यालयों में पदस्थापन कर विद्यालयों में पूर्व में नियुक्त शिक्षकों से विकल्प मांगते हुए अन्य विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments