कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं में दर्ज होगा आधार नंबर शामिल करने सम्बंधी आदेश हुआ है जारी : फिलहाल कर्मचारी की सेवापुस्तिका नें उसके तैनाती नियम,बायोडॉटा और कुछ ब्यौरे होते हैं शामिल-
नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय ने अपने अंतर्गत मंत्रालयों से कहा है कि सभी कर्मचारियों के आधार नंबर उनकी सेवा पुस्तिकाओं में शामिल किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों के आधार नंबर उनकी सेवा पुस्तिकाओं में शामिल करना सुनिश्चित करने संबंधी आदेश जारी किया जा चुका है। इस संदर्भ में मंत्रालयों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है।
फिलहाल कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में उसका बायोडाटा, तैनाती और सुरक्षा संबंधी विवरण, क्वालीफाइंग सेवा तथा कुछ दूसरे ब्यौरे शामिल होते हैं। अफसर ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों से पिछले साल नवंबर में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं में उनके आधार नंबर भी शामिल किए जाएं।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments