logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15 अगस्त 2014 को लाल किले से हर स्कूल में साल भर के भीतर शौचालय बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा लक्ष्य से बहुत पीछे : देश भर के स्कूलों में कुल 4.19 लाख टॉयलेट का होना है निर्माण-

15 अगस्त 2014 को लाल किले से हर स्कूल में साल भर के भीतर शौचालय बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा लक्ष्य से बहुत पीछे : देश भर के स्कूलों में कुल 4.19 लाख टॉयलेट का होना है निर्माण-

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2014 को लाल किले से हर स्कूल में साल भर के भीतर शौचालय बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा लक्ष्य से बहुत पीछे चल रहा है। अब मोदी सरकार अपनी सालाना रिपोर्ट संवाद में बाकायदा आंकड़ों के साथ इस सच को कबूलने जा रही है। सरकार अपने एक साल के मौके पर संवाद नाम से रिपोर्ट पेश करने जा रही है। रिपोर्ट में बाकायदा कबूला गया है कि अभी 84,226 शौचालयों का ही निर्माण हो पाया है और 1.66 लाख शौचालयों का निर्माण का काम जारी है। जबकि देश भर के स्कूलों में कुल 4.19 लाख टॉयलेट का निर्माण होना है।

मानव संसाधन मंत्रालय ने खुद सभी शौचालयों को बनाने की समय सीमा 30 जून, 2015 निर्धारित की है। मगर जून क्या 15 अगस्त तक भी सभी टॉयलेट बनाने का लक्ष्य पूरा होना दूर की कौड़ी लग रहा है। निजी कॉरपोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र की कपंनियों को साथ में लाने के बावजूद सरकार का यह वायदा मुश्किलों से घिरता नजर आ रहा है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां एक लाख शौचालयों के निर्माण के लिए आगे आई हैं। मगर निजी कंपनियां चार हजार से कुछ ज्यादा ही शौचालयों के निर्माण में दिलचस्पी दिखा रही हैं। मोदी सरकार की पेश होने वाली सालाना रिपोर्ट संवाद में सरकार ने यह जरूर कहा है कि निर्माण के काम के लिए कुल 4.19 लाख टॉयलेट बुक हो गए हैं।

दो लाख चालीस हजार शौचालयों के निर्माण या मरम्मत के लिए पैसे जारी हो गए हैं। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी यानी पीएसयू एक लाख 67 हजार शौचालयों के निर्माण या मरम्मत के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुकी हैं।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments