logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने नियुक्ति की तिथि के आधार पर पदोन्नति की मांग को लेकर क्रमिक धरना किया शुरू-

 लखनऊ (एसएनबी)। अन्तर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर मौलिक नियुक्ति तिथि के आधार पर पदोन्नति की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मण्डल स्तरीय क्रमिक अनशन की शुरुआत लखनऊ मण्डल के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित शिक्षक/शिक्षिकाओं ने की। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने कहा कि तीन वर्ष की सेवा अनुभव वाले शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जनपदों में गतिमान है, जबकि अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरित शिक्षक जिनके पास छह से दस वर्ष का शिक्षण अनुभव है, उन्हें पदोन्नति प्रक्रिया से वंचित किया जा रहा है। यह न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग सरकार ने शीघ्र नहीं मानी तो हम आमरण अनशन को बाध्य होंगे।एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वाहिद अली ने बताया कि मण्डल स्तरीय क्रमिक अनशन 15 मई तक अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार मामले को निस्तारित नहीं करती है तो यह जनपद स्तरीय क्रमिक अनशन के रूप में परिवर्तित होकर कई माह तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रमोद शुक्ल, अनिल यादव, प्रभाकर सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, पीयूष त्रिपाठी, शैलेन्द्र पटेल, नवीन सिंह, सरोज सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, दीपक गुप्त, आशीष कुमार, सोनू बाजपेयी, आरिफ हुसैन, अमित कुमार पाण्डेय, उमाशंकर यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

             खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा/हिन्दुस्तान

अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने नियुक्ति की तिथि के आधार पर पदोन्नति की मांग को लेकर क्रमिक धरना किया शुरू-

लखनऊ। अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने नियुक्ति की तिथि के आधार पर पदोन्नति की मांग को लेकर क्रमिक धरना शुरू किया है। जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने धरना पर बैठे शिक्षकों के अनुसार बेसिक शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। संगठन के मीडिया प्रभारी प्रमोद शुक्ला के अनुसार जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, धरना जारी रहेगा।

       खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments