प्रदेश में बड़ी ताकत के रूप में उभरा लल्लन मिश्रा का नेतृत्व : तमाम उठा पटक के बाद गुटबाजी छोड़ एक साथ आये लल्लन और जबर;पूरे कार्यकाल में मचा रहा बवाला-
1-आखिरकार भूल शिकवे-गिले, दो दिल मिले
2-उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ में साथियों के साथ लौटे जबर सिंह
3-प्रदेश में बड़ी ताकत के रूप में उभरा लल्लन मिश्रा का नेतृत्व
4-लल्लन का रहेगा नेतृत्व,जबर सिंह यादव होंगे महामंत्री
"कभी कोई गुट नहीं था गुटबाजी का नाम विरोधी ताकतों ने दिया | हमारे घर के लोग आज वापस आ गये हैं | यह खुशी की बात है | उप्रशिसं अखण्ड था, अखण्ड है और अखण्ड रहेगा | इसे कोई तोड़ नहीं सकता | हां कुछ देर के लिए अपने नाराज हुए थे आज वह लौट आयें हैं उनका स्वागत है |"
~लल्लन मिश्रा, अध्यक्ष उप्रशिसं
खबर साभार : डीएनए
0 Comments