विधानसभा में अंतरजनपदीय स्थानांतरित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा उठा था : बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समस्या का समाधान किया जायेगा जल्द-
गोरखपुर। नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने अंतरजनपदीय स्थानांतरित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों का मुद्दा विधानसभा में उठाया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश के किसी भी विभाग ऐसा नहीं होता कि स्थानांतरित कर्मचारी को जूनियर बना दिया जाए, लेकिन बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के कारण सभी 44 हजार स्थानांतरित शिक्षकों को अपने ही संवर्ग में सबसे जूनियर बना दिया गया। यहां तक की 2009 के वरिष्ठ शिक्षक 2013 के नियुक्त शिक्षकों से जूनियर हो गए। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments