logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

वर्षों से जमे खण्ड शिक्षा अधिकारी हटेंगे : बेसिक शिक्षा मंत्री ने जल्द ही चिह्नित करते हुए हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का दिया आदेश-

वर्षों से जमे खण्ड शिक्षा अधिकारी हटेंगे : बेसिक शिक्षा मंत्री ने जल्द ही चिह्नित करते हुए हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का दिया आदेश-

लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री ने सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता को निर्देश दिया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार कम करने के लिए सालों से जमे खंड शिक्षा अधिकारियों को हटाया जाए। उन्होंने नई स्थानांतरण नीति के आधार पर जिले में छह साल और मंडल में 10 से जमे खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही चिह्नित करते हुए हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके बाद भी यदि किसी को रोका जा रहा है इसके लिए ठोस कारण होना चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि जो खंड शिक्षा अधिकारी एक जिले में छह साल की सेवा पूरी कर चुके हों, उनका दूसरे जिले में तबादला कर दिया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि पिछले एक से दूसरे जिले में भेजे गए खंड शिक्षा अधिकारी फिर न पुराने जिले में पहुंच जाएं।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments