वित्त विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने सभी वित्त नियंत्रक एवं लेखा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय स्वीकृतियां शासनादेश की वेबसाइट से करें डाउनलोड : फर्जी शासनादेशों से न हो कोई घपला;मिलान के बाद मिलेगा बजट-
लखनऊ: फर्जी शासनादेशों से कोई घपला न कर सके इसके लिए वित्त विभाग सख्ती करने जा रहा है। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने सभी वित्त नियंत्रक एवं लेखा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय स्वीकृतियां शासनादेश की वेबसाइट से डाउनलोड करें।
उसके बाद उसका मिलान शासन से प्राप्त हार्ड कापी से करने के बाद कोषागारों को आन लाइन बजट आवंटन किया जाए।
खबर साभार : नवभारतटाइम्स
0 Comments