logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक में विवाद;हफ्ते भर में पूरा ब्यौरा करें ऑनलाइन : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर दिया निर्देश-

टीईटी से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक में विवाद;हफ्ते भर में पूरा ब्यौरा करें ऑनलाइन : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर दिया निर्देश-

~सम्बन्धित खबर क्लिक कर पढ़ें |

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का पूरा ब्यौरा एक सप्ताह में ऑनलाइन होगा। रिक्त पदों के साथ अब तक जितने प्रशिक्षु शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया है उनका विवरण डायट, एससीईआरटी के साथ एनआईसी वेबसाइट पर एक सप्ताह में डाल दिया जाएगा।

~शिक्षक भर्ती;गैर टी0ई0टी0 पास शिक्षकों को तुरंत हटाए यूपी सरकार;सरकार उन अभ्यर्थियों के नाम ऑनलाइन करे : अंतिम सुनवाई की तिथि 6 और 13 जुलाई निर्धारित |

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक व बेसिक शिक्षा निदेशक को बुधवार को दिया।

उन्होंने कहा है कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुनवाई के दौरान विपक्ष की ओर से कहा गया है कि भर्ती में भारी संख्या में बिना टीईटी पास अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्राप्त कर ली है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इसकी जांच कराई जाए कि कितने लोगों ने बिना टीईटी के नियुक्ति प्राप्त किया है। इसके साथ प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर जॉइन करने वालों का ब्यौरा ऑनलाइन करने को कहा गया है। इसलिए एक सप्ताह के अंदर इसे ऑनलाइन कर दिया जाए और इस संबंध में जल्द ही वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग रखी जाए।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments