प्रदेश सरकार ने ई-पेंशन योजना का 26 और जिलों में विस्तार करने का किया फैसला : इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी |
~शासनादेश की मूल प्रति यहां क्लिक कर डाउनलोड करें |
~सम्बन्धित खबर पर प्रथम शासनादेश यहां क्लिक कर डाउनलोड करें |
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने ई-पेंशन योजना का 26 और जिलों में विस्तार करने का फैसला किया है। इसमें फैजाबाद, बहराइच व सुल्तानपुर आदि जिले शामिल हैं। 30 जून या इसके बाद रिटायर होने वाले कर्मियों के पेंशन प्रकरण ई-पेंशन योजना के अंतर्गत निस्तारित किए जाएंगे।
बताते चलें सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की पेंशन संबंधी कार्यवाही को तेजी से आॅनलाइन करने की कार्यवाही चल रही है। लखनऊ व बाराबंकी जिले में पायलट आधार पर यह योजना सबसे पहले शुरू की गई। इन जिलों में पायलट प्रयोग सफल होने के बाद सरकार ने इसे 26 अन्य जिलों में भी लागू करने का फैसला किया है। इस तरह ई-पेंशन से जुड़े जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन 26 जिलों में 30 जून 2015 या इसके बाद रिटायर होने वाले कर्मियों के पेंशन मामले अब ई-पेंशन की प्रक्रिया से निपटाए जाएंगे। इससे पहले जो कर्मी सेवानिवृत्त होंगे, उनके पेंशन की कार्यवाही पहले की तरह होगी। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments