logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पैरंट्स भी छुट्टियों के खिलाफ छुट्टियों की सियासत : महाराणा प्रताप जयंती पर नौ मई का अवकाश घोषित होने के बाद यूपी में 38 गजटेड छुट्टियां हो गई-

पैरंट्स भी छुट्टियों के खिलाफ छुट्टियों की सियासत : महाराणा प्रताप जयंती पर नौ मई का अवकाश घोषित होने के बाद यूपी में 38 गजटेड छुट्टियां हो गई-

लखनऊ : महाराणा प्रताप जयंती पर नौ मई का अवकाश घोषित होने के बाद यूपी में 38 गजटेड छुट्टियां हो गई हैं। इसका असर स्कूलों में पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। मानकों के मुताबिक, स्कूलों में साल भर में 240 से 280 दिन पढ़ाई होनी चाहिए, लेकिन छुट्टियां बढ़ने से स्कूल महज 155 दिन ही खुल रहे हैं। इस मसले पर स्कूल संचालकों और अभिभावकों का कहना है कि महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी के बजाय स्कूलों में इसे सेलिब्रेट किया जाए। गर्मी की छुट्टियों में नवीं से बारहवीं की मॉर्निंग क्लासेज चलाने की अनुमति दी जाए ताकि कोर्स वक्त पर पूरा हो सके।

जयंती पर छुट्टी नहीं, सेलिब्रेशन हो-

जिस तरह सरकारी तंत्र में छुट्टिया लिमिटेड हैं उसी तरह स्कूलों में बच्चों के लिए भी छुट्टियां निर्धारित होनी चाहिए।

सारिका भटनागर

मेरी तीन बेटियां पढ़ती हैं, हर रोज छुट्टी होने के कारण दिन पर दिन पढ़ाई का दबाव उन पर बढ़ रहा है। एक्स्ट्रा क्लासेज करा रही हूं।

मेराज फातिमा

बच्चों के लगातार स्कूल न जाने से पढ़ाई से उनका मन हट जाता है और जो पढ़ते हैं वो भी भूल जाते हैं।

अकरम हुसैन, अभिभावक
महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी के बजाय स्कूलों में सेलिब्रेशन होना चाहिए ताकि बच्चे महापुरुषों के बारे में जान सकें।

जावेद आलम खान, सिटी को-आर्डिनेटर, सीबीएसई

जब तक मौसम बहुत ज्यादा खराब न हो, तब तक सीनियर क्लास के बच्चों की छुट्टी नहीं करनी चाहिए।

राजीव गुप्ता, सिटी को-आर्डिनेटर, सीआईएससीई

जयंती पर स्कूलो में छुट्टी की जगह स्पेशल एसेम्बली होनी चाहिए। बच्चों में डिस्कशन और इवेंट भी करा सकते हैं। 

दीप्ति द्विवेदी, वाइस प्रिंसिपल, डीपीएस

सरकार जयंती सेलिब्रेट करे, लेकिन स्कूलों को खोलने की परमिशन दे ताकि सेलेबस वक्त पर पूरा हो सके।

सर्वजीत सिंह, प्रबंधक, अवध कॉलिजिएट

प्रशासन को तो अब छुट्टियों की सूची नहीं, बल्कि स्कूल कितने दिन खुलेंगे, इसकी लिस्ट भेजनी चाहिए।

अनिल अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सेंट जोसफ स्कूल

जयंती के दिन हाल्फ डे कर दें, आधा दिन तो पढ़ाई करानी ही चाहिए। बच्चों का कुछ तो फायदा होगा।

जेपी मिश्रा, प्रिंसिपल, अमीनबाद इंटर कॉलेज 

पढ़ाई कराना आज सबसे बड़ा अपराध है, बच्चे छुट्टी में घूमें तो सही हम स्कूल बुलाकर पढ़ा दें इसकी जांच होती है। इसे बदलने की जरूरत है।

जगदीश गांधी, सीएमएस प्रबंधक

महापुरुष की जयंती पर कम से कम हाल्फ डे पढ़ाई की परमिशन हो, बाकी समय इसे सेलिब्रेट किया जाए।

राकेश चत्री, प्रिंसिपल, क्राइस्ट चर्च

सीनियर क्लासेज के लिए एक्स्ट्रा क्लास की परमिशन तो देनी ही चाहिए ताकि कोर्स पूरा हो सके।

डॉ. रूपाली, प्रिंसिपल, एलपीएस- गोमतीनगर

सीनियर क्लासेज के लिए विकेशन शॉर्ट करना चाहिए या गर्मी पड़ने पर एक्सट्रा क्लास की परमिशन हो।

आरपी मिश्रा, प्रिंसिपल, क्वींस 

एस कॉलेज

जयंती का मकसद छुट्टी करके हासिल नहीं किया जा सकता। ऐसे मौकों पर सेलिब्रेशन होना चाहिए। 

मनीष सिंह, डायरेक्टर, एसकेडी स्कूल

छुट्टी से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान तो होता ही है। इसके लिए विचार किया जा रहा है।
~पीसी यादव, डीआईओएस

    खबर साभार : नवभारत टाइम्स

Post a Comment

1 Comments

  1. सभी महापुरुषों के जन्मदिन को सभी विद्यालयों में 30 मिनट के लिए मनाया जाना चाहिए / राजनैतिक दल सिर्फ अपना मतलब सिद्ध करने तथा पढ़ाई को बाधित करने में विश्वास करते हैं क्यों की अगर जनता शिक्षित हो गई तो इनसे जवाब मांगेगी , के आपने हमारे लिए इन 5 वर्षों में क्या किया /

    ReplyDelete