logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को अब वहीं पर समायोजित किया जाएगा;समायोजन की प्रक्रिया अब 31 मई तक होगी पूरी;सचिव बेसिक शिक्षा ने किया शासनादेश जारी-

नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को अब वहीं पर समायोजित किया जाएगा;समायोजन की प्रक्रिया अब 31 मई तक होगी पूरी;सचिव बेसिक शिक्षा ने किया शासनादेश जारी-

लखनऊ (ब्यूरो)। नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को अब वहीं पर समायोजित करते हुए शिक्षक बनाया जाएगा। यही नहीं समायोजन की प्रक्रिया अब 31 मई तक पूरी की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को निर्देश दिया है कि दूसरे चरण के शिक्षा मित्रों को नई व्यवस्था के आधार पर ही समायोजित करते हुए शिक्षक बनाया जाएगा।

दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया है। शिक्षकों के रिक्त पदों से शिक्षा मित्रों की संख्या अधिक होने की वजह से इनके समायोजन में बाधा आ रही थी। प्रदेश के कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने परिषद के सचिव से अनुरोध किया था कि नगर क्षेत्र के शिक्षा मित्रों को वहीं पर समायोजित करने की अनुमति दी जाए। जिसके आधार पर यह आदेश जारी किया गया है। सचिव ने यह भी कहा है कि किसी जिले में यदि भविष्य में शिक्षा मित्रों के समायोजन के लिए समयसीमा बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक अपने स्तर से निर्णय करेंगे।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments