स्कूलों में छुट्टियों का गणित समझा जाए तो यूपी में कुल मिलाकर 210 दिन होती हैं छुट्टियां : छुट्टियों की सियासत बनी पढ़ाई के लिए आफत -
लखनऊ : यूं तो छुट्टियां सभी को अच्छी लगती हैं लेकिन यूपी में ये छुट्टियां बच्चों की पढ़ाई पर भारी पड़ रही हैं। स्कूलों में अब साल भर में छुट्टियों के दिन 200 हो गए हैं और पढ़ाई के दिन महज 155 रह गए हैं। सीबीएसई और सीआईएससीई के न्यूनतम मानक के अनुसार साल में कम से कम 240 दिन और यूपी बोर्ड के अनुसार 280 दिन पढ़ाई होनी चाहिए। लेकिन यहां यह मानक पूरा ही नहीं हो पा रहा है। इसका सबसे बड़ा साइड इफेक्ट यह है कि बच्चों पर होमवर्क का बोझ लादा जा रहा है। छुट्टियों में एक्स्ट्रा क्लास का झंझट अभिभावकों पर भी भारी पड़ रहा है।
~सम्बन्धित खबर क्लिक कर पढ़ें- पैरंट्स भी छुट्टियों के खिलाफ छुट्टियों की सियासत : महाराणा प्रताप जयंती पर नौ मई का अवकाश घोषित होने के बाद यूपी में 38 गजटेड छुट्टियां हो गई |
यूपी में जाति विशेष के आधार पर छुट्टी होना नया नहीं है। बीएसपी सरकार ने आंबेडकर और कांशीराम की जयंती व पुण्य तिथियों पर छुट्टियां कीं। इससे पहले मुलायम सिंह यादव सरकार में परशुराम जयंती का अवकाश बढ़ा था। मौजूदा सरकार अब तक चार नई छुट्टियों का ऐलान कर चुकी है। जबकि स्कूलों में मार्च से जून तक करीब 60 दिन की छुट्टियां हो जाती हैं। सर्दियों में विंटर वेकेशन के बाद खराब मौसम के चलते छुट्टी हो जाती है और यह सब मिलाकर एक महीना और चला जाता है। इस दौरान अगर कोई स्कूल खुलता है तो डीएम या डीआईओएस नोटिस जारी करते हैं। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि कोर्स पूरा करने के लिए ऐसे में एक्सट्रा क्लास और ज्यादा होमवर्क के अलावा कोई रास्ता ही नहीं है।
राजनीति शास्त्री प्रो़ एसके द्विवेदी का कहना है कि छुट्टियां बढ़ाने के फैसले सीधे तौर पर जाति विशेष के वोटों से जुड़े हैं। इससे किसी के कितने वोट बढ़ते हैं, यह कोई नहीं जानता लेकिन सरकारों की मंशा यही होती है। यह पूरी तरह गलत है। वहीं. प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ़ जेपी मिश्र भी सरकार की ओर इतनी छुटि्टयां दिए जाने से नाराज नजर आते हैं। मिश्र का कहना है कि हमारी सरकार से प्रार्थना है कि वोट की राजनीति से स्कूलों को बख्श दिया जाए। एक समय स्कूल बंद होने पर सजा मिलती थी। अब स्कूल खोलने पर सजा मिलती है। राजनीतिक दलों को न बच्चों की चिंता है, न शिक्षा और समाज की।
स्कूलों में छुट्टियों का गणित समझा जाए तो यूपी में कुल मिलाकर 210 दिन छुट्टियां होती है। इनमें रविवार. गर्मियों की दो महीने की छुट्टियां और सर्दियों में एक महीने की छुट्टी शामिल है। इस हिसाब से देखा जाए तो स्कूल सिर्फ 155 दिन ही खुलते हैं। इतने पर भी इस साल कर्पूरी ठाकुर जयंती, चंद्रशेखर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती, आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस की छुट्टियां भी जोड़ दी गई हैं।
राज्य सरकारी छुट्टियों के मामले में यूपी सबसे आगे है। यहां 38 छुट्टियां मिलती हैं, जबकि दिल्ली में18, राजस्थान में16, उत्तराखंड में18, बिहार में 21 और मध्य प्रदेश में 17 छुट्टियां दी जाती हैं।
खबर साभार : नवभारत टाइम्स
0 Comments