उर्दू के लिए टीईटी की 3350 सीटें बढ़ाने की मांग-
लखनऊ (एसएनबी)। मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्षा सीमा बानो ने प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर सरकार 3350 सीटें बढ़ा दे तो टीईटी परीक्षा पास सभी मोअल्लिमे उर्दू को नौकरी मिल जाएगी। सीमा बानो ने कहा कि वर्तमान समय में 4280 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।
अगर सरकार 3350 सीटें और बढ़ा दे तो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का कोटा पूरा करते हुए सभी 4800 टीईटी परीक्षा पास मोअल्लिमे उर्दू डिग्री धारकों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक आफताब पठान और प्रदेश महासचिव शमशेर अली अंसारी ने भी विचार व्यक्त किये।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
अनुसूचित जाति, जनजाति कोटे की लगभग 1755 सीटें रह जाएंगी रिक्त : उर्दू सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति विचाराधीन-
लखनऊ : प्राथमिक परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक उर्दू पदों पर मौजूदा समय में 4280 पदों पर नियुक्तियां विचाराधीन हैं। शासन में प्रस्तावित 3350 सीटें जिनकी अभी तक स्वीकृति नहीं हुई। अगर राज्य सरकार इसे बढ़ा दे तोे अनुसूचित जाति एवं जनजाति कोटे की लगभग 1755 सीटें रिक्त रह जाएंगी। यह बात मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सीम बानो ने सोमवार को कही। वह सोमवार को परिषद्ीय स्कूलों में सहायक अध्यापका उर्दू पर भर्ती के लिए एसोसिएशन की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहीं थी।
उन्होंने कहा कि टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू उपाधी धारक वर्ष 1996 तक लगभग 4800 हैं, इसलिए 3350 सीटें बढ़ना जरूरी है। प्रदेश महासचिव शमशेर अली अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वादा किया कि टीईटी पास सभी मोअल्लिमें उर्दू को नौकरी दी जाएगी। यह वादा पूरा न हो पाएगा, इसलिए फौरन सीटें बढ़ाकर कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक आफताब पठान ने खुद माना था कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि अदीब, मुंशी और मौलवी को सम्मानित करने के बाद 4280 सीटें कम पड़ जाएंगी। जबकि अभी तक 3350 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव निदेशालय ने शासन को नहीं भेजा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में सीधे तौर पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।
आफताब ने कहा कि पिछली बसपा सरकार ने इन उपाधि धारकों पर बरबरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया और इन्हें नौकरी से महरूम रखा, लेकिन सपा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सरकार बनते ही नियुक्तियां शुरू कर दीं। यदि आधे से ज्यादा लोग नौकरी मिलने से वंचित रह गए, तो मुख्यमंत्री का वायदा पूरा नहीं हो पाएगा, इसलिए 3350 सीटें तुरंत बढ़नी चाहिए। इस मौके पर सै. मो. जफर, मुजस्सम अली के अलावा प्रदेश भर से आए टीईटी मोअल्लिम डिग्री धारक भी मौजूद रहे।
खबर साभार : डीएनए
1 Comments
URDU ADHYAKSH SEMA BANO NE MOALLIAM A URDU (EQ BTC URDU ) DIGRI DARKO K LIY BACHE HUE TET PASS 4800 MOALLIMO KE LIYE 3350 PAD UP SARKAR SE MANGE HAI. JIS ME SE 1755 PAD SC.ST.KE HAI. JO MANGE UP SARKAR SE MANGI HAI . Y MANGE SAHI V JAYAJ HAI. UP SARKAR KO Y 4800 TET PASS MOALLIM KO BHARTI KR APNA VAYDA PURA KRNA CHAHIY.UP SARKAR NE DOBARA AAVEDEN LIY V MUNSI .MOLVI V HAI KORT V AEK VARSH ME DO UPADHI LENE VALE SABHI MAMLE SMAPT HO JAYNGE .
ReplyDelete