आज होगा स्कूलों का 'अलर्ट एग्जाम' : डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार;डीएम ने सभी स्कूलों को 16 तक सेफ्टी प्लान जमा कराने के निर्देश दिए-
लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को दोबारा आए भूकंप के झटकों के बाद प्रशासन ने सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर सक्रियता दिखाई है। डीएम ने गुरुवार को खुलने वाले स्कूलों में सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं एनबीटी में सेफ्टी प्लान को लेकर स्कूलों की लापरवाही पर प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम ने सभी स्कूलों को 16 तक सेफ्टी प्लान जमा कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने आदेशों का उल्लंघन करने पर स्कूलों के खिलाफ एफआईआर कराने की चेतावनी भी दी है।
पिछले महीने 25 अप्रैल को नेपाल के साथ ही लखनऊ समेत उत्तर भारत में आए भूकंप के बाद डीएम ने 26 अप्रैल को सभी स्कूलों को सेफ्टी प्लान बनाकर आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराने को कहा था। लेकिन राजधानी में स्थित 3000 स्कूलों में से केवल 41 ने ही सेफ्टी प्लान भेजे थे। इसी दौरान मंगलवार को फिर से भूकंप से राजधानी की धरती हिल गई। इस पर एनबीटी ने बुधवार को ‘आफत आई तो मुश्किल में होगी पांच लाख बच्चों की जान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए बुधवार को डीएम ने अफसरों को फटकार लगाई। साथ ही सभी स्कूलों को 16 मई तक सेफ्टी प्लान व फर्स्ट ऐड की सुविधा की जानकारी देने को कहा है।
मॉक ड्रिल कराएं-
डीएम ने सभी स्कूलों को गुरुवार सुबह मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया सभी स्कूल बच्चों को सुरक्षा के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही उसके फोटोग्राफ्स व जानकारी प्रशासन द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर देंगे। वहीं जो स्कूल वाट्सऐप ग्रुप से जुड़े नहीं हैं वह यह जानकारी सोशल मीडिया सेंटर के वाट्सऐप नंबर 7572044444 व 7572033333 पर भेज सकेंगे।
स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। साथ ही इसकी जानकारी एडीएम वित्त के यहां देंगे। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।
- राजशेखर, डीएम
साइनेज से दें जानकारी-
स्कूलों को कहा गया है कि वे सेफ्टी प्लान के बोर्ड बनाए। इसे स्कूलों में प्रमुख स्थानों पर लगाया जाए। साथ ही बाहर जाने के रास्तों को साइनेज के जरिए दिखाएं। जिससे आपदा की स्थिति में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
खबर साभार : नवभारतटाइम्स
0 Comments