लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 16 बीएड कॉलेजों को दी संबद्धता : एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में हुए कई अहम फैसले;16 में 5 को दी गई स्थायी संबद्धता-
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने 16 बीएड कॉलेजों को नए सत्र के लिए संबद्धता जारी की है। इनमें से पांच कॉलेजों को यूनिवर्सिटी की स्थायी संबद्धता दी गई है। वहीं बाकी कॉलेजों को एक वर्ष का विस्तार दिया गया है।
कुलपति प्रो. एसबी निमसे की अध्यक्षता में हुई बैठक में शेखर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, राम प्रसाद बिस्मिल डिग्री कॉलेज, वासुदेव डिग्री कॉलेज, अमृतानंदमयी कॉलेज व सत्यानंद उच्च शिक्षा संस्थान को स्थाई संबद्धता देने का प्रस्ताव रखा गया। एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने इन सभी के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। वहीं बलराम कृष्ण एकेडमी, रजत कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, एकेजी कॉलेज, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज, एचएलवाई डिग्री कॉलेज, स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज, वीर बहादुर सिंह महिला डिग्री कॉलेज, दुर्गा शिक्षा निकेतन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जीसीआरजी कॉलेज, एमसी सक्सेना कॉलेज व अकबरी बेगम एजुकेशनल कॉलेज को एक वर्ष के लिए अस्थाई संबद्धता दी गई।
इन्हें मिला प्रमोशन:-
एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने डॉ. सूरज बहादुर थापा, डॉ. परशुराम पाल, डॉ. रीता व डॉ. अल्का पांडेय, आरसी त्रिपाठी को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दे दी। वहीं कृष्णा जी श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद राही, रविकांत, ममता तिवारी व राहुल पांडेय को असिस्टेंट प्रोफेसर सीनियर स्केल के पद पर प्रोन्नति दी गई। डॉ. परशुराम पाल को यूनिवर्सिटी में कार्यभार ग्रहण करने तथा प्रो. राजीव मनोहर को यूजीसी यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड के लिए दो वर्ष का अवकाश व प्रो. जेवी वैशंपायन को डेढ़ वर्ष का अवकाश देने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया।
आर्ट्स कॉलेज में होगा प्रमोशन:-
आर्ट्स कॉलेज के टीचर्स के करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रमोशन दिए जाने के प्रकरण को भी रखा गया। मामले में एकेडमिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स (एपीआई) के नियमों के अधीन ही प्रमोशन दिए जाने पर सहमति बनी। इसके लिए शांतिनिकेतन यूनिवर्सिटी के एपीआई फॉर्मेट को आधार बनाने को कहा गया है।
खबर साभार : नवभारत टाइम्स
0 Comments