logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सैफई और लखनऊ में बनेगा अभिनव विद्यालय : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों को गिराकर उनके स्थान पर अंग्रेजी के एल आकार में अभिनव विद्यालय का होगा निर्माण-

सैफई में बनेगा अभिनव विद्यालय : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों को गिराकर उनके स्थान पर अंग्रेजी के एल आकार में अभिनव विद्यालय का होगा निर्माण-

        "अभिनव विद्यालय एक प्रयोग है जिसमें संसाधनों, नई तकनीकी व अन्य नये प्रयोगों के जरिए बच्चों को शिक्षा दी जाएगी |"

इटावा : अपने गांव सैफई में प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब यहां अभिनव विद्यालय खोलने जा रहे हैं। कुछ हद तक मॉडल स्कूल की तर्ज पर बनने वाले तीन मंजिला भवन के विद्यालय में हवादार बड़े क्लास रूम, साइंस रूम, स्टाफ रूम सहित शौचालय व अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे। ग्यारह करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से 5541 वर्गमीटर में बनने वाला यह विद्यालय बच्चों को एक नये प्रयोग के बीच विद्याध्ययन का अवसर प्रदान करेगा।

जैसा कि नाम से स्पष्ट है, अभिनव विद्यालय एक प्रयोग है जिसमें संसाधनों, नई तकनीकी व अन्य नये प्रयोगों के जरिए बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में फिलहाल दो ही अभिनव विद्यालय बनाए जाने हैं। पहला प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व दूसरा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई में।

वर्तमान में सैफई के बीआरसी प्रांगण स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों को गिराकर उनके स्थान पर अंग्रेजी के एल आकार में अभिनव विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। लगभग 17 माह में बनकर तैयार होने वाले इस नये प्रयोग के विद्यालय को मूर्त रूप देने के लिए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को पहली किश्त के रूप में मार्च तक दो करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी।

क्या-क्या होगा विद्यालय में-

- 18 कक्षाएं - 8 गुणा 4.5 मीटर

- स्टाफ रूम व लाइब्रेरी

- बहुउद्देशीय हॉल व लॉबी

- शिक्षा मित्रों के लिए प्रशिक्षण भवन व बीआरसी भवन

- विकलांगों के लिए रैम्प की सुविधा

- एनसीसी की कक्षाएं

- बास्केटबॉल कोर्ट व खेल का मैदान

- उच्च स्तरीय शौचालयों की सुविधा

अभिनव विद्यालय में बच्चों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था को धन उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही यह विद्यालय बन कर तैयार होगा, जिसमें आधुनिक तकनीकी व संसाधनों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- जेपी राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

अभिनव विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। नक्शे के अनुसार इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बीआरसी प्रांगण स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को गिराकर तीन मंजिला अभिनव विद्यालय का भवन तैयार किया जाएगा।
- एमपी जौहरी, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments