बीटीसी अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी : सरकार की उपेक्षा से आहत अभ्यर्थियों ने कहा यदि समायोजन तत्काल नहीं तो होगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन-
सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
इलाहाबाद : सरकार की उपेक्षा से आहत विशिष्ट बीटीसी 2007-08, बीटीसी 2011 में प्रशिक्षण प्राप्त व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को सभा की। आजाद पार्क में आयोजित सभा में सबने एक सुर में सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल समायोजन की मांग की। ऐसा न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
विशिष्ट बीटीसी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार एक ओर शिक्षामित्रों का समायोजन कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षित युवाओं की अनदेखी हो रही है। संजीव कुमार ने कहा कि समायोजन को लेकर जल्द कार्रवाई न हुई तो अभ्यर्थी आत्मदाह को बाध्य होंगे। सभा में देवेंद्र सिंह, अरविंद, रमेश सोनकर, नितेन, साहबलाल, नरेंद्र, दिनेश राकेश, संध्या पांडेय, निहारिका, शोबिया, महिमा, पूनम, रेखा गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments