गुस्सैल बच्चों से ऐसे करें डील ? छोटे बच्चों को बात-बात पर गुस्सा आता है और उन्हें डील करने.......
आजकल छोटे बच्चों को बात-बात पर गुस्सा आता है और उन्हें डील करना बहुत मुश्किल होता है । ऐसे बच्चों पर काबू पाने के लिए आपको धैर्य और समझ दोनों की आवश्यकता है । वास्तव में बच्चों को आपसे या किसी और से कुछ चाहिए होता है या उनकी कोई मांग होती है, तो उसके पूरा न हो पाने के कारण वे बात-बात पर खीझते रहते हैं । यदि आपका बच्चा भी इन दिनों ज्यादा गुस्सा करने लगा है, तो आपको उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो उसका व्यवहार अधिक चिड़चिड़ा हो जाएगा |
कारण जानें -
बच्चे के गुस्सा करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, आप अपने बच्चे के साथ प्यार से बात करें और उससे इस तरह परेशान रहने का कारण जानें । उसके परेशान और गुस्सा करने की वजह जानने के बाद उस समस्या को दूर करने का प्रयास करें ।
नियम बनाएं -
अपने घर में कुछ बुनियादी नियम बना कर रखें, जो बच्चों और बड़ों सभी पर लागू होते हों । बच्चा इनसे बंधा रहेगा और कम जिद करेगा । खाने के लिए डाइट प्लान बनाएं ताकि वह खाने-पीने के चीजों में ज्यादा डिमांड न रख पाए । टी.वी. देखने या बाहर जाने के भी नियम बना लें, ताकि वह उसी दौरान ही टी.वी. देखे या खेलने के लिए बाहर जाए । इसके अलावा कई और रूल सैट कर लें ।
मार्गदर्शन करें -
कई बार पेरैंट्स के पास अपने बच्चे के लिए समय नहीं होता । ऐसे में वे ज्यादा चिड़चिड़े और जिद्दी हो जाते हैं । अपने बच्चों को दिन में समय दें और उनकी हर बात को ध्यान से सुनें । उन्हें इग्नोर न करें, वह जो भी कहें उनकी हर बात सुनें ताकि वे आपसे हर बात शेयर कर सकें और जिद न करें ।
अनदेखा कर दें -
कई बार ऐसा करना बहुत जरूरी होता है । जब बच्चा बहुत डिमांड करने लगे या आपकी बात न मानें, तो थोड़े समय के लिए उसकी हरकतों और उसकी बात को इग्नोर करना सीखें । इससे बच्चे को अपनी गलती समझ में आएगी ।
धैर्य रखें -
यदि आपका बच्चा बहुत ज्यादा नखरे करता है और आपकी बात नहीं मानता है तो धैर्य रखें । ऐसे जिद्दी बच्चों को प्यार से ट्रीट करें । उन्हें हर बार नॉर्मल रह कर समझाएं । धैर्य रखने से आपको बच्चे को संभालने में आराम रहेगा ।
~पंजाब केसरी
1 Comments
गुस्सैल बच्चों से ऐसे करें डील ? छोटे बच्चों को बात-बात पर गुस्सा आता है और उन्हें डील करने.......
ReplyDelete>> READ MORE @ न्यूज डॉट बेसिक शिक्षा डॉट नेट : http://news.basicshiksha.net/2015/04/blog-post_73.html