पीसीएस-प्री का पर्चा लीक करने वाले स्कूल पर कसता शिकंजा फंस सकती है बीएसए की गर्दन : मान्यता के दावे की होगी पड़ताल-
लखनऊ (ब्यूरो)। पीसीएस-प्री का पर्चा लीक करने वाले आदर्श भारतीय विद्यालय के पास मान्यता होने के प्रबंधन के दावे की हकीकत को परखा जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी शनिवार को विद्यालय को नोटिस जारी करेंगे।
सम्बन्धित खबर को क्लिक कर पढ़ें |
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दस्तावेज में आदर्श भारतीय विद्यालय जाफर खेड़ा को जूनियर हाईस्कूल तक अस्थाई मान्यता वर्ष 1999 के दौरान दी गई थी। इस बीच विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय आजाद नगर शाखा में शिफ्ट कर दिया। नियमानुसार विद्यालय का स्थान बदलने से पहले प्रबंधन को बेसिक शिक्षा कार्यालय से लिखित इजाजत लेनी होती है। अनुमति जारी करने से पहले विभाग नए भवन में मानकों की पड़ताल करता है। मानकों से संतुष्ट होने के बाद नए स्थान पर विद्यालय की मान्यता दी जाती है। यह कार्य मान्यता समिति करती है। अकेले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस तरह का आदेश जारी नहीं कर सकता। आदर्श भारतीय विद्यालय के पास केवल वर्ष 2006 का बीएसए की ओर से जारी पत्र है। इसी आधार पर विद्यालय प्रबंधक मान्यता का दावा कर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी का कहना है कि शनिवार को उसे नोटिस जारी करके नए स्थान पर मान्यता होने संबंधी दस्तावेज मांगे जाएंगे। शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश है इसलिए नोटिस शनिवार को जारी की जाएगी। अगर विद्यालय के पास मान्यता के कागजात नहीं मिले उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को जारी होगा नोटिस, महज 2006 के बीएसए के एक पत्र के आधार पर प्रबंधक मान्यता होने का कर दावा
...तो फंस सकती है तत्कालीन बीएसए की गर्दन-
आदर्श भारतीय विद्यालय आजाद नगर के पास अगर मान्यता पाई जाती है तो बगैर प्रक्रिया पूरी किए मान्यता संबंधी आदेश जारी करने में तत्कालीन बीएसए की गर्दन फंस सकती है। मान्यता संबंधी आदेश समिति की सिफारिश पर निकाले जाते हैं। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल के पक्ष का इंतजार कर रहा है।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments