जिले के प्रत्येक स्कूलों में होंगे स्काॅउट मास्टर और गाइड कैप्टन : शिक्षकों को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा-
१-लक्ष्मीपुर के पंडित सर्फराज राम शंकर पाठक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल कोट कम्हरिया में 21 अप्रैल से किया जाएगा।
२-जिला स्काउट कमिश्नर दयानंद सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण 21 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगा।
३-प्रशिक्षण शुल्क के रूप में 840 रुपये संबंधित शिक्षक को देना होगा।
महराजगंज,लक्ष्मीपुर। जिले के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। जिसके लिए जिले के हर स्कूलों में एक स्काउट मास्टर एवं एक गाइड कैप्टन बनाने लिए सात दिवसीय स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसका शुभारंभ विकास खंड लक्ष्मीपुर के पंडित सर्फराज राम शंकर पाठक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल कोट कम्हरिया में 21 अप्रैल से किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त सरकारी व गैर सरकारी जूनियर हाई स्कूलों से लेकर इंटर कालेज के एक-एक शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
समस्त सरकारी व गैर सरकारी जूनियर हाई स्कूल, माध्यमिक स्कूल व इंटर कालेजों में एक- एक स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन को प्रशिक्षित करने की योजना है। जिसके लिए जनपद स्तरीय सात दिवसीय स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए उसे पूर्णत: आवासीय रखा गया है।
जिला स्काउट कमिश्नर दयानंद सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण 21 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें प्रशिक्षण शुल्क के रूप में 840 रुपये संबंधित शिक्षक को देना होगा। इसके साथ ही प्रतिभागी को पूर्ण गणवेश, तीन मीटर सूत की रस्सी, कलम व स्केच पेन, विस्तर, थाली-गिलास के साथ ही दैनिक प्रयोग की सामग्री वे स्वयं ही लेकर आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त प्रतिभागियों को 20 अप्रैल की शाम तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना होगा। जिसके लिए लक्ष्मीपुर ब्लाक के पंडित सर्फराज राम शंकर पाठक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल को प्रशिक्षण स्थल के रूप चयनित किया गया है।
प्रशिक्षण स्थल बदला-
लक्ष्मीपुर। स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण के लिए पूर्व में चयनित प्रशिक्षण स्थल को बदल दिया गया है। जिला स्काउट कमिश्नर दयानंद सिंह दुर्गेश श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के लिए पहले से महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार का चयन किया गया था। अब विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के पंडित सर्फराज रामशंकर पाठक जूनियर हाई स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments