logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 प्रशिक्षु शिक्षक के पात्रों को 22 से पहले नियुक्ति पत्र : यूपी सरकार को 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया की देनी है जानकारी-

72825 प्रशिक्षु शिक्षक के पात्रों को 22 से पहले नियुक्ति पत्र : यूपी सरकार को 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया की देनी है जानकारी-

1-भर्ती प्रक्रिया की प्रगति जानने के लिए 16 या 17 अप्रैल एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी।
2-प्रशिक्षु शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया में अब तक 50,880 ने जॉइन कर लिया
3-यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में 22 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देनी है।

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया में अब तक 50,880 ने जॉइन कर लिया है। खाली पदों के लिए पांचवीं काउंसलिंग तक मिले सभी पात्रों को 22 अप्रैल से पहले नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डायट प्राचार्यों वे बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए।

सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए (यहां) क्लिक करें |

गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 22 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देनी है। इसलिए इससे पहले सभी पात्रों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएं और उन्हें जॉइन करने का मौका दिया जाए। जैसे-जैसे अभ्यर्थी जॉइन कर रहे हैं उनका अन्य जिलों से नाम हटा दिया जाए जिससे वेटिंग वालों को भी मौका मिल सके। भर्ती प्रक्रिया की प्रगति जानने के लिए 16 या 17 अप्रैल एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निर्देश दिया कि कई जिलों में टीईटी का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर कुछ लोगों ने प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है। इसलिए ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. 72825 प्रशिक्षु शिक्षक के पात्रों को 22 से पहले नियुक्ति पत्र : यूपी सरकार को 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया की देनी है जानकारी-
    >> READ MORE @ न्यूज डॉट बेसिक शिक्षा डॉट नेट : http://news.basicshiksha.net/2015/04/72825-22-22.html

    ReplyDelete