सरकार ने केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाया : अब मंहगाई बढ़कर 113 फिसदी;महंगाई भत्ते में वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की-
नई दिल्ली। सरकार ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को बढ़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत का इजाफा किया है। केंद्रीय कर्मियों को बढ़ा हुआ भत्ता पूर्व प्रभाव से लागू होकर इस साल एक जनवरी से मिलेगा। इस वृद्धि के बाद अब केंद्रीय कर्मियों का भत्ता बढ़कर 113 प्रतिशत हो गया है। केंद्र के इस कदम से 48 लाख सरकारी कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि से सरकारी खजाने पर जनवरी 2015 से मार्च 2016 के दौरान 14 महीने में 6762.24 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं पेंशनरों को महंगाई राहत से इस अवधि में 7889.34 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। केंद्र ने महंगाई भत्ते में वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
नई दिल्ली (ब्यूरो)। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दिया है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन के 107 प्रतिशत से बढ़कर 113 प्रतिशत हो जाएगा। सरकार के इस कदम से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारियों को फायदा पहुंचेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2015 से लागू होगा।
इस फैसले से खजाने पर 6762 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।
खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान
1 Comments
सरकार ने केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाया : अब मंहगाई बढ़कर 113 फिसदी;महंगाई भत्ते में वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की- http://news.basicshiksha.net/2015/04/6-113.html
ReplyDelete