मदरसा बोर्ड के पास मान्यता के लिए पड़ी थीं 500 फाइलें : 250 मदरसों को मिली मान्यता-
लखनऊ : मदरसा शिक्षा बोर्ड में 2015 सत्र में 500 मदरसों ने मान्यता के लिए दरख्वास्त दी थी। इनमें विभिन्न जिलों के करीब 250 जिलों को मान्यता दे दी गई है। बाकी मदरसों के आवेदनों की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार मदरसा बोर्ड अप्रैल माह के आखिर तक सभी मदरसों की मान्यता का ऐलान कर देगा।
मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2013 के बाद से एक भी मदरसे को मान्यता नहीं दी थी। दो साल से अटकी मान्यता की फाइलों पर अब काम शुरु हुआ है। इसकी वजह से मदरसा बोर्ड के पास मान्यता के लिए 500 मदरसों की फाइल जमा हो चुकी है। जांच पड़ताल के बाद 250 मदरसों को मान्यता दे दी गई है। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन जैनुस्साजेदीन का कहना है कि हम एक अप्रैल माह के आखिर तक मदरसों की मान्यता का ऐलान कर देंगे। इससे फर्जी मदरसों के गुपचुप मान्यता देने या सिफारिश की कोई जगह नहीं रह जाएगी। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बोर्ड ने मान्यता देने के लिए एक जांच कमिटी भी बनाई है। कमिटी के सदस्यों ने पूरी जांच पड़ताल के बाद ही नए मदरसों को मान्यता दी है। वहीं उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जावेद असलम ने बताया कि जिन मदरसों को मान्यता नहीं मिलती थी वे दबाव बनाने लगते थे। इसलिए बोर्ड इस बार सभी मदरसों की मान्यता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका ऐलान कर देगा। उसके बाद किसी मदरसे को मान्यता नहीं दी जाएगी।
खबर साभार : नवभारत टाइम्स
0 Comments