नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन : शारीरिक शिक्षक नियुक्त नहीं हुआ जबकि 46 हजार पद खाली-
सम्बन्धित खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
46 हजार शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग : धरने पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक |
लखनऊ (ब्यूरो)। बीपीएड बेरोजगारों ने प्रदेश के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग की है। उनका कहना है कि सपा सरकार में अब तक एक भी शारीरिक शिक्षक नियुक्त नहीं हुआ जबकि 46 हजार पद खाली हैं। शनिवार को लक्ष्मण मेला मैदान में प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जुटे प्रदेश भर के बीपीएड बेरोजगारों ने प्रदर्शन कर बेमियादी धरने का ऐलान किया। प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा, सरकार की वादाखिलाफी के चलते हजारों प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक बेरोजगार हैं। पिछले साल दिसंबर में शासन ने 46 हजार भर्तियों के लिए एक माह का समय मांगते हुए आश्वासन दिया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। रविवार से बीपीएड बेरोजगार आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। जब तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा।
खबर साभार : अमरउजाला/नवभारत टाइम्स/हिन्दुस्तान
0 Comments