logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मित्रों आप सबकों दिल से प्रणाम! ::)बेहद संजीदा साथियों के साथ आप सबने.....

मित्रों आप सबकों दिल से प्रणाम! ::)
बेहद संजीदा साथियों के साथ आप सबने "आजकाप्राइमरीकामास्टर" (www.aajkaprimarykamaster.com) के माध्यम से अब तक लाभ उठाया और प्यार देते रहे हैं,परन्तु अब से "बेसिक शिक्षा डॉट नेट"
( news.basicshiksha.net) पर आशा करता हूँ कि आप सब अपना प्यार देते रहेंगें |

      मेरा और पूरी टीम का प्रयास है कि ontime आप सब तक सटीक खबरों सूचनाओं और शासनादेशों को आप तक ले आया जाए |
इन सभी सूचनाओं , शासनादेशों को आप सब तक लाने में मेरे अग्रज सम्मानित श्री पुरूषोत्तम सिंह वर्मा जी और भाई चन्द्रभान जी, राघवेन्द्र पटेल जी, अश्वनी तिवारी जी ने अपना अतुलनीय सहयोग देकर सम्भव बनाया है |

      जिस कारण से हम भी एक छोटा सा प्रयास कर आप सबकी सेवाओं के लिए तत्परता पूर्ण रूप से खबरों, सूचनाओं, शासनादेशों को प्रस्तुत कर पाता हूं | और आशा करता हूँ कि आप सब अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे |

        "मित्रों भविष्य में कई विचार और सेवाएं आप सबके सामने प्रस्तुत होंगें जो नई चेतना और नवाचार के साथ होगा सब पर काम चल रहे हैं |"
         मित्रों मेरे अलावा मेरे महत्वपूर्ण साथियों का सहयोग सभी सेवाओं में आप तक प्रस्तुत करने में है और रहेगा |

            वर्तमान समय में-

1-हमारे फेसबुक पेज "आजकाप्राइमरीकामास्टर" का परिवर्ति रूप "बेसिक शिक्षा परिषद समाचार"(news.basicshiksha.net) पर सेवाएं प्रस्तुत हैं |

2-हमारे फेसबुक समूह "आज का प्राइमरी का मास्टर" (site : news.basicshiksha.net या www.basicshiksha.net) के एडमिन के रूप में श्री पुरूषोत्तम सिंह वर्मा जी और भाई चन्द्रभान जी, राघवेन्द्र पटेल जी, अश्वनी तिवारी जी का भरपूर और अतुलनीय सहयोग कर रहे है|
        एक बार फिर संज्ञान कराता हूँ-

"मित्रों भविष्य में कई विचार और सेवाएं आप सबके सामने प्रस्तुत होंगें जो नई चेतना और नवाचार के साथ होगा सब पर काम चल रहे हैं |"

         || जय शिक्षक जय भारत ||

      || आप सबका हार्दिक स्वागत है :) ||
        

Post a Comment

0 Comments