logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समायोजन के लिए शिक्षामित्रों ने सचिव को घेरा : समायोजन में आस-पास के विद्यालय दिए जाने आदि मांगों को उठाया-

समायोजन के लिए शिक्षामित्रों ने सचिव को घेरा : समायोजन में आस-पास के विद्यालय दिए जाने आदि मांगों को उठाया-

इलाहाबाद : द्वितीय बैच का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद समायोजन न होने से शिक्षामित्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शिक्षामित्रों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का घेराव किया और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले हुए घेराव में सचिव को समायोजन न होने से आ रही दिक्कतों का शिक्षामित्रों ने हवाला दिया। चेतावनी भी दी कि मांग पूरी न होने पर शिक्षामित्र पठन-पाठन का बहिष्कार करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। इसके पूर्व शिक्षामित्रों ने जिलाध्यक्ष वसीम अहमद के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने द्वितीय बैच के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों का समय सारिणी के अनुरूप सहायक अध्यापक पद पर समायोजन, तृतीय चरण के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कराकर आगे की परीक्षा जल्द कराने, समायोजन में आस-पास के विद्यालय दिए जाने आदि मांगों को उठाया।

प्रदर्शन में जनार्दन पांडेय, बीएल यादव, सुरेश पांडेय, सुनील तिवारी, घनश्यामदत्त, मुकेश पटेल, अरुण, विनय सिंह मौजूद थे।

वहीं आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी का कहना है द्वितीय बैच के 92 हजार शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। परंतु परिषदीय विद्यालयों में उनका सहायक अध्यापक पद पर समायोजन नहीं किया जा रहा है। जबकि समायोजन की तिथि बीत चुकी है। कहा कि होली के अवकाश से पहले समायोजन की प्रक्रिया पूरी न हुई तो हम प्रदेशव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान शारदा शुक्ला, अख्तर, विनय, राजकुमार, टीटू, प्रदीप, अनुरुद्ध, पीयूष, शमीम, सुभाष, आशीष मौजूद रहे।

          खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments