logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा विभाग को मिलेंगे सात और संयुक्त शिक्षा निदेशक : प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक आज-

शिक्षा विभाग को मिलेंगे सात और संयुक्त शिक्षा निदेशक : प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक आज-

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षा विभाग को जल्द ही सात और संयुक्त शिक्षा निदेशक मिलने वाले हैं। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक होगी। इसमें उप शिक्षा निदेशक स्तर के 11 अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा जिनमें से सात नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।

शिक्षा विभाग में संयुक्त शिक्षा निदेशक के 21 मौलिक पद हैं। सभी मंडलों में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों की तैनाती होती है। इसके अलावा विभागों में संयुक्त शिक्षा निदेशक काम करते हैं। डीपीसी में मीरा पाल, कमला सिंह चौहान, ललिता प्रदीप, उमा गुप्ता, विनीता बौद्ध, महेंद्र देव, फैजुर्रहमान, इश्तियाक अहमद, कृष्ण कुमार गुप्ता, शशि किरण त्रिपाठी व सुषमा अग्रवाल के नामों पर विचार किया जाएगा। इनमें से सात उप शिक्षा निदेशकों को संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति दी जाएगी।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments