जापानी इंसेफलाइटिस के बारे में पढ़ेंगे स्कूलों में बच्चे : बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय;भर्ती प्रक्रिया के बाद अंतरजनपदीय तबादला-
१-डॉ. लोहिया की जीवनी भी परिषदीय किताबों में होगी शामिल
२-बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय
३-भर्ती प्रक्रिया के बाद अंतरजनपदीय तबादला
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) व एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का पाठ कक्षा आठ के विज्ञान में पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को डॉ. राम मनोहर लोहिया की जीवनी भी पढ़ाई जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में इसके अलावा राज्य कर्मियों की भांति पारिवारिक पेंशन का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय किया गया है।
बेसिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय में मंगलवार को परिषद की बैठक निदेशक दिनेश बाबू शर्मा व परिषद के सचिव संजय सिन्हा की उपस्थिति में हुई। बैठक में शैक्षिक सत्र 2015-16 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली किताबों में दो पाठ शामिल करने का निर्णय किया गया। राज्य कर्मियों की तरह पारिवारिक पेंशन का लाभ मृत्यु से सात वर्ष और पेंशनर को 67 वर्ष पर देने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बनी। परिषदीय स्कूलों का समय गर्मी में बदलने पर भी विचार-विमर्श किया गया। तर्क दिया गया कि गर्मी में 9 से 3 बजे तक स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। नई पेंशन नीति के तहत पेंशन अंशदान कटौती करने, शहरी क्षेत्रों में चयनित दो अंग्रेजी स्कूलों और उसमें शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षकों को स्थानांतरित करने का भी निर्णय किया गया।
भर्ती प्रक्रिया के बाद अंतरजनपदीय तबादला-
बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में यह भी तय किया गया कि स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतरजनपदीय स्थानांतरण संबंधी नीति जारी की जाए। प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए सतत मूल्यांकन कराने, शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलवार किए गए जनशक्ति के निर्धारण पर भी मुहर लगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments