सूबे के बीएड कालेजों में सूखा,तो इस बार भी खाली रहेंगी बीएड की सीटें : अभी तक 90 हजार छात्रों ने फीस जमा की-
लखनऊ : प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन का सूखा इस बार भी नहीं खत्म होगा। 1,45,132 सीटों के लिए हुई आवेदन प्रक्रिया में अभी तक 90 हजार छात्रों ने फीस जमा की है। हालांकि, अभी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आठ दिन बचे हैं। फिर भी सीटों के बराबर भी फॉर्म आ जाएं, यह कहना कठिन है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का जिम्मा इस बार शासन ने लखनऊ यूनिवर्सिटी को दिया है। दस फरवरी से शुरू हुई प्रक्रिया में रविवार तक कुल 1,30,722 रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें केवल 81,364 ने आवेदन प्रक्रिया पूरी की। वहीं अब तक 90,129 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की है।
दो वर्ष के प्रोग्राम ने बढ़ाई मुश्किल:-
बीते वर्ष एक वर्षीय बीएड कोर्स में 2,34,000 आवेदन आए थे। वहीं परीक्षा में 2.14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद भी बीएड की 55,436 सीटें खाली रह गई थीं। इस सत्र एनसीटीई ने बीएड कोर्स एक साल की जगह दो साल का कर दिया है। इस वजह से कम आवेदन आ रहे हैं। अधिकारी इसे भी कम आवेदन को बड़ा कारण मान रहे है। हालांकि, अभी बीएड की कुल सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन नई नियमावली के तहत कॉलेजों की 15 हजार तक सीटें घट सकती हैं।
खबर साभार : नवभारत टाइम्स
0 Comments