logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

400 मदरसों ने मान्यता के लिए किया आवेदन : एक ही दिन होगी सभी मदरसों की मान्यता की घोषणा-

400 मदरसों ने मान्यता के लिए किया आवेदन : एक ही दिन होगी सभी मदरसों की मान्यता की घोषणा-

लखनऊ : मदरसा बोर्ड में 400 मदरसों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है। इन सभी को बोर्ड की मान्यता समिति की ओर से जमीनी जांच के बाद ही मान्यता दी जाएगी।

मदरसा शिक्षा परिषद में वर्ष 2013 के बाद अब नए मदरसों को मान्यता देने की तैयारी चल रही है। अब तक मदरसा बोर्ड में करीब 400 मदरसों की फाइल आ चुकी है। फर्जीवाड़े से बचने के लिए बोर्ड जमीनी जांच के बाद ही इन्हें मान्यता देगा। इसके लिए बोर्ड ने मान्यता समिति बनाई है। इसमें अनवार अहमद, गुलाम शब्बीर फरीदी, कनवीनर रजिस्ट्रार जावेद असलम और कमिटी के चेयरमैन काजी जैनुस्साजेदीन शामिल हैं। 

बोर्ड के चेयरमैन काजी जैनुस्साजेदीन ने बताया कि 400 फाइलों को बारीकी से जांचने और निरीक्षण में काफी वक्त लग सकता है। इसके लिए मान्यता समिति की जांच रिपोर्ट का इंतजार करने के बाद ही फैसला लेना होगा। इसमें काफी वक्त लग सकता है। मदरसा बोर्ड रजिस्ट्रार जावेद असलम का कहना है कि इस बार मदरसों की मान्यता का मामला गोपनीय रखा जाएगा। कुछ मदरसों को मान्यता मिल जाने पर बाकी मदरसे दबाव बनाने लगते हैं। इसलिए इस बार सभी मदरसों की मान्यता की घोषणा एक ही दिन की जाएगी। इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद किसी मदरसे को मान्यता नहीं दी जाएगी।

       खबर साभार : नवभारत टाइम्स

Post a Comment

0 Comments