logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक के प्रशिक्षु शिक्षकों के 26,974 पद खाली : पांचवीं काउंसलिंग 19 से 23 मार्च के बीच-

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 48851 पद भरे : पांचवीं काउंसिलिंग के लिए शाम से डाउनलोड कर सकेंगे काउंसिलिंग कार्ड-

१-19 से 23 मार्च तक होने वाली काउंसिलिंग के लिए जिलेवार विज्ञापन किए जाएंगे जारी

२-चयनित अभ्यर्थियों को 26 व 27 मार्च को जारी किये जाएंगे नियुक्ति पत्र

लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 19 मार्च से शुरू होने वाली पांचवीं काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी मंगलवार शाम से वेबसाइट से अपना काउंसिलिंग कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने काउंसिलिंग कार्ड बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सोमवार तक 48851 पदों पर चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण कर चुके थे।

सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों के साथ प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की समीक्षा की | 

समीक्षा बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त कार्यभार ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर यह तथ्य उभर कर सामने आया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी बीएसए और डायट प्राचार्यो से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूर्व में कार्यभार ग्रहण कर चुके अभ्यर्थी पांचवीं काउंसिलिंग में भाग न लें अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त किया जाएगा। 19 से 23 मार्च तक होने वाली पांचवीं काउंसिलिंग के लिए जिलेवार विज्ञापन जारी किए जाएंगे। पांचवीं काउंसिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को 26 व 27 मार्च को नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि जिलों के विज्ञापन और जिले की एनआइसी वेबसाइट पर रिक्त सीटों की संख्या देखकर ही अभ्यर्थी पांचवीं काउंसिलिंग के लिए जिले का चयन करें। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह और निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा भी मौजूद थे |

         खबर साभार : दैनिकजागरण 

बेसिक के प्रशिक्षु शिक्षकों के 26,974 पद खाली : पांचवीं काउंसलिंग 19 से 23 मार्च के बीच-

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : पांचवीं काउंसिलिंग 19 से 23 मार्च तक और 26 व 27 मार्च को दिये जायें नियुक्ति पत्र हेतु आदेश जारी|

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के 26,974 पद खाली हैं। इसके लिए पांचवीं काउंसलिंग 19 से 23 मार्च के बीच होगी। जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं, वहां 60 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। सरकार ने डायट प्राचार्यों को अपने यहां रिक्त पदों का ब्यौरा ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन भी उन्हीं जिलों का जारी होगा, जहां पद खाली हैं।

प्रशिक्षु शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 48,851 पद ही भरे हैं। यानी अभी भी 26,974 पद खाली हैं। सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए। कहा, जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं, वहां अब 60 फीसदी अंक वालों को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया जाए। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन जरूर जारी करें। इन्हीं को देखकर अभ्यर्थी काउंसलिंग में आएंगे।

इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा रिक्तियां

सीतापुर 1,555

लखीमपुर 2,175

हरदोई 859

गाजीपुर 760

बहराइच 1,025

अंबेडकरनगर 219

इलाहाबाद 389

कुशीनगर 808

महाराजगंज 1,167

             खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments