logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि नहीं : केंद्र द्वारा 2014-15 में 7000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय के लिए बजट किया अनुमोदित-

अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि नहीं : केंद्र द्वारा 2014-15 में 7000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय के लिए बजट किया अनुमोदित-

भाजपा के सुरेश खन्ना के एक सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 31 जनवरी 2013 के शासनादेश के प्रावधानों के अनुसार अंशकालिक अनुदेशकों को संविदा पर वर्ष 2013-14 में 7000 रुपये प्रतिमाह के नियत वेतन पर तैनात किया गया है।

मानदेय बढ़ाने पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। संविदा पर तैनात अनुदेशकों के लिए केंद्र द्वारा 2014-15 में 7000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय के लिए बजट अनुमोदित किया गया है।

इसके अनुसार ही अंशकालिक अनुदेशकों को मानदेय दिया जाता है। वहीं बसपा के देव नरायन उर्फ जीएम सिंह के सवाल के जवाब में चौधरी ने बताया 18 जुलाई 2013 के शासनादेश के जरिये निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2008 के प्रावधानों के तहत बच्चों का बोझ कम करने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में राज्य सलाहकार परिषद गठित है।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments