बीटीसी 2013 की बची हुई 11 हजार सीटों पर प्रवेश मार्च में होने की संभावना;होली के बाद अभ्यर्थियों को पता चल सकेगा;किस जिले में मिला प्रवेश-
राज्य मुख्यालय। बीटीसी 2013 की बची हुई 11 हजार सीटों पर प्रवेश मार्च में पूरे होने की संभावना है। दस जिलों का विकल्प लेने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पूरा ब्यौरा एनआईसी को सौंप दिया है। एनआईसी होली के बाद वेबसाइट खोलेगी ताकि अभ्यर्थियों को पता चल सके कि उन्हें किस जिले में प्रवेश मिला है? जनवरी में अभ्यर्थियों ने अपने वरीयता वाले दस जिलों का विकल्प भरा था। अब उन्हें जिला आवंटित कर दिया है। इसके बाद अभ्यर्थियों को जिलों के डॉयटों द्वारा मेरिट के मुताबिक कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। इसमें ज्यादातर निजी कॉलेजों की पेड सीटें खाली हैं।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments