भर्ती 15 हजार की और आवेदन 34 हजार से ऊपर : आवेदन प्रक्रिया में संशोधन 6 से 10 मार्च तक; आयु गणना में संशोधन के लिए मुकदमा भी-
१-आवेदन प्रक्रिया में संशोधन 6 से 10 मार्च तक
२-आयु गणना में संशोधन के लिए मुकदमा भी
३-सबसे अधिक 200 सीटों के सापेक्ष 1204 ने आगरा में आवेदन
४-इलाहाबाद की 400 रिक्तियों के लिए 936 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा
५-शामली में 50 के सापेक्ष 67 आवेदन प्राप्त
इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 34,341 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी की नियुक्ति के लिए 24 दिसम्बर 2014 से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संशोधन 6 से 10 मार्च तक किया जा सकेगा।
एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र में परिषदीय स्कूलों को 15 हजार और शिक्षक मिलेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक 53,133 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 34,341 आवेदकों ने चालान के जरिए फीस जमा की है। इनमें 2,127 अभ्यर्थियों ने विकलांग वर्ग में आवेदन किया है।
सबसे अधिक 1204 अभ्यर्थियों ने आगरा में आवेदन किया है। यहां कुल 200 सीटें हैं। इलाहाबाद की 400 रिक्तियों के लिए 936 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। वहीं, सबसे कम 67 आवेदन शामली जिले में प्राप्त हुए हैं। शामली में 50 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है।
आयु गणना में संशोधन के लिए मुकदमा भी-
15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2015 से किए जाने की मांग लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की है। विमलचन्द्र मिश्र, वेदव्रत मिश्र, नागेन्द्र सिंह और कमल यादव आदि का कहना है कि शिक्षक भर्ती में आयु की गणना एक जुलाई 2014 से की जा रही है यह अध्यापक सेवा नियमावली के विरुद्ध है |
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments