शिक्षक बने शिक्षामित्र का सर्टिफिकेट फर्जी मिला : हाईस्कूल फेल मगर एमए पास-
"शिक्षामित्र से प्रोन्नत लोगों के कागजात की जांच में हुआ खुलासा |"
गोरखपुर। हाईस्कूल फेल होने के बाद भी एक शख्स ने न सिर्फ बीए और एमए की डिग्री बल्कि शिक्षक की नौकरी भी हासिल कर ली। भले ही यह बात चौंकाने वाली लगती हो लेकिन सरदारनगर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षामित्र ने फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे ऐसा किया है। सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों के यूपी बोर्ड द्वारा सत्यापन में यह खुलासा हुआ है। बीएसए ने आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करने का यह इकलौता मामला नहीं है। बल्कि जांच में छह लोगों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। किसी की स्नातक की डिग्री फर्जी है तो किसी ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर अंक बढ़वा लिए जिसके आधार पर शिक्षक भर्ती की मेरिट में चुने गए। इस धांधली में विभागीय लोगों कीभी मिलीभगत से इन्कार नहीं किया जा सकता क्योंकि शिक्षामित्रों की नियुक्ति के दौरान जब मार्कशीट और सर्टिफिकेट का सत्यापन कराया गया था तो इनमें से कोई पकड़ा नहीं गया था। बता दें कि तीन दिन पहले सरदारनगर के ही एक प्राथमिक स्कूल में महिला शिक्षामित्र का प्रमाणपत्र भी फर्जी पाया गया था जिसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
खबर साभार : अमरउजाला
इससे सम्बन्धित और खबरों के लिए यहां क्लिक करें |
1-शिक्षामित्र कोटे से शिक्षक बने 22 बर्खास्त : 2010 में भर्ती में रोक के बावजूद बने थे शिक्षामित्र |
0 Comments