logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मदरसा छात्रों को मिलेगी कंप्यूटर व इंटरनेट शिक्षा : योजना 48 जिलों में लागू होगी-

मदरसा छात्रों को मिलेगी कंप्यूटर व इंटरनेट शिक्षा : योजना 48 जिलों में लागू होगी-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने 934 ऐसे मदरसों का चयन किया है, जहां पर छात्रों को कंप्यूटर व इंटरनेट की शिक्षा दी जाएगी। साथ ही 423 ऐसे स्कूलों का भी चयन किया गया है, जहां 80 प्रतिशत से अधिक बच्चे अल्पसंख्यक हैं। यहां के भी छात्रों को कंप्यूटर व इंटरनेट में दक्ष बनाया जाएगा। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। योजना 48 जिलों में लागू होगी।

इन छात्रों को यह प्रशिक्षण केंद्र सरकार की साइबर ग्राम योजना के तहत दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक क्षेत्रों के युवाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है ताकि वे आर्थिक व सामाजिक रूप से और मजबूत हो सकें। कंप्यूटर का विशेष प्रशिक्षण जन सुविधा केंद्र (सीआरसी) के जरिये दिलाया जाएगा। मदरसों के कक्षा छह से 10 तक के छात्रों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 39 घंटे का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है।

इसमें छात्रों को कंप्यूटर की जानकारियां दी जाएंगी। इसके अलावा इन्हें इंटरनेट की दुनिया से भी रूबरू कराया जाएगा।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments