logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 मार्च से : प्रदेश में कुल 34000 हैं बीटीसी सीट-

बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 मार्च से : प्रदेश में कुल 34000 हैं बीटीसी सीट-

लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी-2013 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 27 मार्च तक कराई जाएंगी। इसके लिए राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को 10 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। डीआईओएस को भेजे निर्देश में कहा गया है कि 500 परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों पर जरूरी संसाधन होने चाहिए।

गौरतलब है कि प्रदेश में बीटीसी की करीब 34,000 सीटें हैं और दो वर्षीय बीटीसी की परीक्षाएं चार सेमेस्टर में होती हैं।

        खबर साभार : अमरउजाला

बी0टी0सी0-2013 के गुस्साए प्रशिक्षुओं ने घेरा परीक्षा नियामक दफ्तर : सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिखित आश्वासन पर माने प्रशिक्षु : इस खबर को देखने के लिए यहां क्लिक करें |

Post a Comment

0 Comments