बीटीसी परीक्षा का बढ़ेगा शुल्क 250 से 400 रुपये करने का विचार : डायटों में सालाना फीस बढ़ाने पर भी होगा विचार-
लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी करने वाले छात्र-छात्राओं को अब अधिक परीक्षा शुल्क देना होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर शासन स्तर पर विचार चल रहा है। सचिव ने इसे 250 से बढ़ाकर 600 रुपये करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन शासन में इसे 400 रुपये करने की तैयारी है। इस संबंध में जल्द निर्णय करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से अनुमति लेकर शासनादेश जारी करने की तैयारी है।
प्रदेश में बीटीसी की सरकारी सीटें 10,450 और निजी कॉलेजों में 31,050 सीटें हैं। दो वर्षीय बीटीसी कोर्स की प्रत्येक छह माह पर सेमेस्टरवार परीक्षाएं होती हैं। परीक्षा के लिए स्टेशनरी की छपाई का खर्च तो काफी बढ़ गया है, लेकिन शुल्क नहीं बढ़ाया गया। इसलिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था।
डायटों में सालाना फीस बढ़ाने पर भी होगा विचार-
बीटीसी कोर्स प्रदेश में डायटों और निजी कॉलेजों में चलाया जा रहा है। निजी कॉलेजों में बीटीसी फीस सालाना 41,000 है जबकि डायटों में यह मात्र 4600 रुपये ही है। शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है कि डायटों की फीस भी बढ़ा दी जाए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments