शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 के पास उम्मीदवारों काउंसलिंग : जनवरी 9 से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगी : अपनी स्थिति यहीं देखें व DOWNLOAD COUNSELING CARD HERE-
ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 के पास उम्मीदवारों की चौथी काउंसलिंग निर्धारित मेरिट पर 9 जनवरी से होगी। काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के लिए 70 और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी, एनआईसी और डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड ट्रेनिंग (डीआईईटी) को निर्देश जारी कर दिया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार, 9 से 11 जनवरी तक सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार और 12 से 14 जनवरी तक सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी। इस काउंसलिंग में सामान्य (महिला और पुरुष दोनों) श्रेणी में 105 अंक और आरक्षित श्रेणी (महिला और पुरुष दोनों) श्रेणी में 97 अंक तक की कटऑफ तय की गई है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments