बीपीएड डिग्री धारकों की बेमियादी भूख हड़ताल जारी : जब तक शासनादेश नहीं तब तक चलेगा आन्दोलन-
लखनऊ (एसएनबी)। स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड डिग्री धारक पिछले छह दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे है। हड़ताल पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पिछले छह दिनों से बीपीएड डिग्री धारक कपकपाती ठण्ड ऊपर से गोमती नदी के किनारे बैठे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से अलाव व कोई अन्य व्यवस्था नहीं की जा रही है। शैलेष सिंह ने बताया कि 25 बीपीएड डिग्री धारक भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जिसमें श्रीराम शाही, पंकज सैनी, रवीन्द्र यादव, सागर, परवीन मौर्य व अनिल कुमार की तबीयत शनिवार को खराब हो गयी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती बीपीएड डिग्री धारकों ने दवा लेने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक शासन की तरफ से शासनादेश जारी नहीं किया जायेगा तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments